Header Ads

डीटीसी बसों में एक बार सफर कीजिए और देखिए

डीटीसी बसों में एक बार सफर कीजिए और देखिए, समझिए आपको कई लोगो की अलग-अलग श्रेणी मिलेगी जो आपका भरपूर मनोरंजन करती है साथ ही आपको एक अलग अनुभव प्रदान करती है।

ए.सी. बसों में सफर कीजिए कुछ लोग ऐसे दिखेंगे जो एक मौके की तलाश में होंगे कि कब वो अपनी पिक(गुटके, पान आदि) से सड़कों को लालम-लाल कर दे तो कुछ लोग आपको ऐसे देख रहे होंगे जैसे आपका उससे कई जन्मों का बंधन बंध रखा हो(जब आप सीट पर बैठे हो तथा दूसरा सख़्श खड़ा हो) और वरिष्ठ नागरिकों वाली सीट पर बैठे हो तो फिर आप अपने आपको असुरक्षिता(कोई भी वरिष्ठ नागरिक आपको हटा सकता है चाहे वो 30-40 उम्र का कोई जवान ही व्यक्ति ही क्यों न हो) की श्रेणी में रख सकते हो आदि।

No comments

Powered by Blogger.