सुषमा स्वराज एक भारतीय महिला राजनीतिज्ञ और भारत की पूर्व विदेश मंत्री थीं। जिनका मंगलवार रात ( 6 अगस्त ) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.
सुषमा स्वराज के राजनीतिक करियर पर एक नजर
1 फरवरी 1952 जन्म हुआ
1973 सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करना शुरू किया
1975 जॉर्ज फनाईस की नीगल टीम में शामिल हुई
हरियाणा कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री बनी ।
1977 अंबाला कैंट से विधायक चुनी गई
1979 अंबाला कैंट से विधायक चुनी गई
1990 जनता दल की हरियाणा यूनिट की अध्यक्ष बनी
1996 केंद्रीय मंत्री का पद संभाला , सूचना प्रसारण मंत्री बनाई गई
1998 दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं ।
2000 दोबारा सूचना प्रसारण मंत्री का पद संभाला
2003 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और संसदीय कार्य मंत्री का पद संभाला
2009 संसद में नेता प्रतिपक्ष बनाई गई
2014 देश की विदेश मंत्री का पद संभाला
2016 किडनी ट्रांसप्लांट हुई ।
2019 लोकसभा चुनाव देश की से दूरी बनाई
स्पेन सरकार ने अपने ग्रांड कॉस ऑईर सम्मान से नवाज़ा ।
Post a Comment